राजनांदगांव। लायंस क्लब राजनंदगांव सिटी का टीचर्स डे,चार्टर नाइट एवं पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह रजवाड़ा पैलेस होटल ग्रीन सिटी में लायन तरनदीप सिंह अरोरा के अध्यक्षता में द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपुदमन सिंह पुसरी रायपुर, विशिष्ट अतिथि लायन मोहन छाबड़ा रायपुर, चार्टर अध्यक्ष लायन गौतम चंद बाफना, चार्टर सचिव ला. गुरदीप सिंह बग्गा, आशीर्वाद पूर्व गवर्नर पद्मश्री लायन डॉ. पुखराज बाफना एवं रीजन चेयर पर्सन लायन राजेश जैन मंचस्थ रहे।
विशिष्ट आमंत्रित अतिथि शिक्षकगण, पूर्व चार्टर अध्यक्षों तथा चार्टर सदस्यों के स्वागत एवं प्रशासकीय प्रकल्प कोषाध्यक्ष लायन एडवोकेट कमल किशोर साहू, सचिव लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। लायन डॉ.नेहा गुप्ता अपने विशिष्ट रोचक शैली से अभिनंदन फेलोशिप, लायन राजेश नागवानी,MJF लायन राजकुमार शर्मा एवं लायन मनोज गुप्ता अग्रहरि ने उमंग भरे गीतों के साथ समारोह पूर्व संध्या को यादगार बनाया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी द्वारा शिक्षक प्रणेता भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं लायंस संस्थापक मेल्विन जॉन्स के तेलीय चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन पश्चात राष्ट्रीय ध्वज वंदना वादन लायन शोभा चौरसिया पठन से शुभारंभ की गई।
आयोजन के प्रथम चरण टीचर्स-डे सम्मान समारोह की कड़ी में सम्मान मूर्तियों का अभिनंदन भारतीय परंपरा अनुसार तिलक, श्रीफल, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान लायन नंदकुमार अग्रवाल, लायन सुदामा मोटलानी एवं लायन अनिल दुलानी द्वारा शिक्षण क्षेत्र में अग्रणी नीरज वाजपेयी डायरेक्टर नीरज पब्लिक स्कूल बोरी का सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा क्षेत्र अध्ययन उत्कृष्टता बढ़ाने के संदर्भ में प्रशासकीय प्रणाली से “हमारे हाथ बंधे हुए हैं” ऐसा मनोभाव प्रकट किया। सत्कार मूर्ति श्री वाणी विलास गौतम गणितज्ञ प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहड़ का सम्मान लायन अजय लोहिया, लायन रियाज अब्बासी एवं लायन मुकेश चौबे द्वारा करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। सत्कारमूर्ति शिक्षिका श्रीमती अनीता सहारे प्राणीशास्त्री प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बोरी का सम्मान सत्कार लायन श्रीमती निर्मला पसारी, लीनेज शोभा शर्मा एवं चार्टर मेंबर लायन शारदा तिवारी द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से देश के सर्वोच्च महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद पहुंचने का आंतरिक गुण शिक्षण, सेवा, समर्पण एवं अनुशासन को बताया।
सम्माननीय शिक्षकों में सत्कारमूर्ति मुकुल साहू प्राचार्य एवं गणित पुस्तक लेखक बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान डोंगरगांव में कार्यरत का सम्मान लायन श्यामचरण, लायन सुरेश शर्मा, लायन रमेश गुप्ता, ला. प्रकाश सांखला एवं लायन अशोक पवार द्वारा किया गया। राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित सत्कार मूर्ति शिक्षक जयप्रकाश साहू गणित व्याख्याता, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघोला का अभिनंदन सत्कार लायन मनोज गुप्ता अग्रहरि, लायन गिरीश सोनछत्रा, लायन धीरेंद्र रायचा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि लायन मोहन सिंह रायपुर का परिचय लायन गुरदीप बग्गा द्वारा तथा अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता शरद अग्रवाल भारतीय प्रेस का परिचय लायन सुशील पसारी एवं अतिथि एसके सहारे इंजीनियर का सम्मान पीएसटी द्वारा सम्मानित किया गया।
सत्कारमूर्ति बाल रोग पद्मश्री लायन डॉ पुखराज बाफना व्याख्याता डेंटल कॉलेज का सम्मान विशिष्ट अतिथि तथा वरिष्ठ लायंस परिवार द्वारा के करते हुए मुख्य अतिथि-अपने उद्बोधन में डॉ बाफना लायनिज़्म के शब्दकोश है कहते हुए सम्मानित किया। क्लब के आगामी 50वें वर्ष के लिए शुभकामनाएं दिए। राजनांदगांव सिटी क्लब मे आमंत्रण गौरवपूर्ण तथा अविस्मरणीय बताते हुए क्लब द्वारा फैलोशिप एवं आयोजन की सराहना किये एवं पचमढ़ी में आयोजित आगामी द्वितीय कैबिनेट मीटिंग में सम्मिलित होने क्लब को आमंत्रित किया गया।
समारोह के द्वितीय सोपान चार्टर नाइट जो कि क्लब के लिए पूर्व लायंस के द्वारा किए उनके अनुभव एवं सेवा कार्यों लायन पद चिन्ह अनुकरण एवं सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु का उत्सव का कार्यक्रम माना जाता है। कार्यक्रम की इस कड़ी में कड़ी में लायंस क्लब के चार्टर अध्यक्ष गौतमचंद बाफना, चार्टर सचिव ला. गुरदीप बग्गा, चार्टर सदस्य के साथ दो बार अध्यक्ष रहे पी.एम.जे.फ. लायन बृजकिशोर सुरजन, चार्टर कोषाध्यक्ष लायन राजा मखीजा जिन्हें लायंस नवरात्रि गरबा उत्सव कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए जाना जाता है का सम्मान एवं अभिनंदन लायन संजय तेजवानी, लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव एवं लायन कमल किशोर साहू एवं लायन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।
आयोजन के तृतीय कड़ी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान प्रकल्प संचालन लायन प्रकाश श्रीश्रीमाल तथा MJF लायन राजकुमार शर्मा के द्वारा गायकी अंदाज में पूर्व अध्यक्षों का परिचय अभिवादन किया गया।
विश्व में 214 विभिन्न देशों के वैश्विक लायंस संगठन एवं लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233सी अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी में सर्वाधिक 50 से भी ज्यादा पूर्व अध्यक्ष एवं चार्टर्ड मेंबर्स वर्तमान सदस्यों के रूप में सुशोभित हैं। सम्मान के इस कार्यक्रम में लायन सुनील बरडिया, लायन विनोद डड्ढा, लायन संजय तेजवानी, लायन सुदामा लाल मोटवानी, लायन सुनील मुंधडा लायन उमेद कोठारी, लायन त्रिलोचन सिंह बग्गा, लायन डीआर यादव, लायन रत्न ओस्वाल, लायन संतोष लोहिया, लायन संजय रिजवानी, लायन राजेश जैन, लायन संतोष जी लोहिया, लायन मनोज गुप्ता, लायन रणदीप भाटिया, लायन रियाज अब्बासी एवं अन्य पूर्व अध्यक्षों का सत्र अंकित नेम प्लेट एवं समस्त चार्टर सदस्यों का स्मृति चिन्ह एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। सचिव लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव डुमडीबोड़ द्वारा अतिथियों, गुरुजनों एवं लायंस क्लब सदस्यों की गौरवशाली उपस्थिति के लिए आभार के साथ समारोह संपन्न हुआ।