राजनांदगांव में सुलभ शौचालय के जगह चयन पर भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों का चक्का जाम

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। सुलभ शौचालय के स्थान चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच गहरा असंतोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को दोनों दलों के पार्षदों ने एकजुट होकर अनुपम नगर चौक विप रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु, पार्षद गगना आईच, और कांग्रेस के पार्षद ऋषि शास्त्री प्रमुख रूप से शामिल हुए। पार्षदों ने नगर निगम द्वारा चुनी गई जगहों को अव्यवहारिक और जनहित के खिलाफ बताते हुए उनका विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान, नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता और पार्षदों के बीच तीखी बहस भी हुई। भाजपा और कांग्रेस दोनों के पार्षदों ने आयुक्त से अपनी असहमति जताई और सुलभ शौचालय के स्थान को तुरंत बदलने की मांग की।

आक्रोशित पार्षदों ने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी भी की, जिससे फुर्सत कल चौक पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। प्रदर्शनकारी पार्षदों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे आगे भी इस तरह के आंदोलन जारी रखेंगे। नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने इस मामले पर जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है, लेकिन पार्षदों का कहना है कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

अपने दोस्तों को शेयर करें :