राजनांदगांव। पिछले साल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी के आरोप बाद कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता चंपू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव नलिनी मेश्राम द्वारा राजेश गुप्ता उर्फ चंपू पर टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया गया था। आरोपी के खिलाफ हाल ही में जुआ एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी नलिनी मेश्राम द्वारा एक पत्र सौंपकर पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि उनसे 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले टिकट दिलाने के लिए राजेश गुप्ता उर्फ चंपू द्वारा टिकट दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए थे। उन्होंने बताया था कि कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता उर्फ चंपू ने उन्हें दो करोड़ रुपए के बदले टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। राजेश गुप्ता ने नलिनी मेश्राम को राहुल गांधी का दूत बताकर घनश्याम विश्वकर्मा से मिलवाया था।
दो हिस्सो में दी थी रकमः नलिनी विवेचना बोको हरसों में 30 लाख रुपए की राशि भी राजेश गुप्ता चंपू को दी थी, लेकिन चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिली। जिसके बाद जब पैसे की वापसी के लिए कहा गया तो राजेश गुप्ता उर्फ चंपू द्वारा उन्हें घुमाया गया। जिसके बाद उन्होंने एफआईआर के लिए पुलिस को पत्र सौंपा था, जिस पर कार्रवाई करते अब बसंतपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
जुआ एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई ज्ञात हो कि सायबर टीम द्वारा हाल ही में राजेश गुप्ता उर्फ चंपू के घर में दबिश देकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उस मामले में भी आरोपी की पुलिस को तलाश थी। इसी बीच अब एक और मामला सामने आने के बाद कांग्रेस के भीतर भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि राजेश गुप्ता उर्फ चंपू कांग्रेस की निगम सरकार में एमआईसी सदस्य है।