जनहित के लिए संघर्ष करेगी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित क्षेत्रिय मुद्दो ंको लेकर प्रखरता से कार्य करने वाले संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की विभिन्न विषयों को लेकर जिला मुख्यालय राजनांदगांव के बसंतपुर में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष विजय साहू द्वारा बताया गया कि संगठन के पूर्व के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी अगस्त माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष व राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी रहे मनीष देवांगन ने बताया कि जिले में संचालित अवैध कार्यों व छत्तीसगढ़ियंो के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने सेनानी से विस्तार पूर्वक चर्चा कर जल्द ही मैदानी लड़ाई लड़ने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में शामिल अन्य सेनानियो संजय साहू, हुकुमचंद बांधे, सोहन साहू, हेमंत वर्मा, भोला राम साहू, प्रवीण बघेल, पिंटू साहू, रजनीश टंडन, संतोषी सलामे, चैतन्य साहू, त्रिलोक निर्मलकर आदि सभी ने जिले में संगठन को ग्राम स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :