जनहित मुद्दों पर कांग्रेस जमीनी लड़ाई लड़ने तैयार : दीपक बैज

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। क्रांति दिवस एवं आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का शुक्रवार 09 अगस्त को राजनांदगांव शहर आगमन हुआ। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा पटाखे फोड़कर पुष्प माला से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री बैज न्यू सर्किट हाऊस बसंतपुर में कांग्रेसजनों की बैठक लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई। तत्पश्चात शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का 6 अगस्त शुक्रवार को एक दिवसीय राजनांदगांव शहर प्रवास में आए थे। न्यू सर्किट हाऊस पहुंचने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत कर विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष के साथ संगठन महासचिव एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंद विशेष रूप से मौजूद रह। न्यू सर्किट हाऊस में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पीसीसी अध्यक्ष ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए बैठक लेकर राजनीतिक हालातों पर चर्चाकर आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विमर्श किए एवं आने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एकजुटता के साथ जनहित के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की बात कहीं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आने वाले 14 अगस्त को कांग्रेस द्वारा प्रदेश के हर वार्डों में संविधान यात्रा निकालेगी, वहीं 16 अगस्त को गोवंश सत्याग्रह के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की नाकामी के कारण सड़क पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है, इसको लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। श्री बैज ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। भाजपा राज में आदिवासी भाई सुरक्षित नहीं है, उनका जल-जंगल छीना जा रहा है। निर्दोष बस्तर के आदिवासियों को फर्जी नक्सली बनाकर उन्हें मारा जा रहा, प्रताड़ित किया जा रहा, जेल भेजे रहे हैं, जो इस सरकार ने पूर्व में 15 साल किया है, वही आज भी कर रहे हैं।
बैठक पश्चात पीसीसी अध्यक्ष स्टेट हाई स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले क्षेत्र के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रामनगर वार्ड क्रमांक-07 में आयोजित वृहद पौधरोपण समारोह में शामिल हुए, जहां पर वार्डवासियों व कांग्रेसजनों से वृक्षारोपण के फायदे गिनाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। तत्पश्चात पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शहर कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व एल्डरमेन झम्मन देवांगन के पुत्र मयंक देवांगन के निधन पश्चात निवास मोतीपुर वार्ड क्रमांक-03 पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष श्री बैज रामाधीन मार्ग स्थित महापौर निवास पहुंचे, जहां पर महापौर हेमा देशमुख व परिजनों से भेंट मुलाकात की। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री शाहिद खान के कार्यालय स्टेशन पारा गए।
बैठक में प्रमुख रूप से डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, नवाज खान, जितेन्द्र मुदलियार, अंजुम अल्वी, शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, पदम कोठारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, पंकज बांधव, महेन्द्र यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल, सकलैन जैन, मेहुल मारू, मोती साहू, रूपेश दुबे, संध्या देशपांडे, चुम्मन साहू, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री हनी ग्रेवाल, नासिर जिंदरान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, ब्लॉक अध्यक्षद्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, अजय मारकंडे, विजय राजसिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, मोहिनी सिन्हा, ज्योति शर्मा, मन्ना यादव, अशोक फडनवीस, जयनारायण सिंह, अभिमन्यु मिश्रा, गोपीचंद गायकवाड़, आफताब अहमद, रोशनी सिन्हा, प्रतिमा बंजारे, बबलू कसार, प्रज्ञा गुप्ता, मनीष गौतम, अतुल शर्मा, भरत सोनी, राकेश कुमार, सिद्धार्थ डोंगरे, शकील रिजवी, रितेश जैन, राहुल तिवारी, गामेन्द्र नेताम, दुलारी साहू, महेश साहू, मनीष साहू, पूर्णिमा नागदेवे, अजय छेदैया, मुस्तफा जोया, तौसिफ, सुरेन्द्र देवांगन, अब्बास खान, नीरज कन्नौजे, संदीप जायसवाल, संदीप गहरवार, राजा यादव, जितेन्द्र कौशिक, प्रियेश रामटेके, नीतू गावोरकर, राजू राजपूत, दुर्गेश ढीवर, विशु अजमानी, संगीता साहू, रीना पटेल, सविता सिन्हा, राहुल देवांगन, इब्राहिम मुन्ना, शैलेष ठावरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :