झक मार रही आबकारी विभाग की टीम और मुस्तैद शहर की पुलिस

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब बेचने वाले कोचिए बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इन सबके बावजूद शराब का अवैध व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा। शहर के स्थानीय निवासियों ने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलिस तो अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है, लेकिन आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यह समस्या बरकरार है। आबकारी विभाग की ओर से इस मामले में अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है, जिसके चलते अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का मानना है कि यदि आबकारी विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाए और सक्रिय रूप से कार्रवाई करे, तो शहर में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

अपने दोस्तों को शेयर करें :