राजनांदगांव।सावन के पावन माह के अवसर पर मोतीपुर में महाकाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र बने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जो इस यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं के साथ भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए। शोभा यात्रा का प्रारंभ मोतीपुर के महाकाल मंदिर से हुआ, जहाँ से श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल की भव्य मूर्ति को सुसज्जित रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया। यात्रा के दौरान भगवान शिव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से यात्रा में भाग लेते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए महाकाल के नाम का गुणगान किया। मधुसूदन यादव ने इस मौके पर कहा, “सावन माह में महाकाल की इस पावन शोभा यात्रा में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भगवान शिव की कृपा से हमारे समाज में शांति और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है। यात्रा के समापन पर महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
