जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने की लॉज में देह व्यापार पर जांच कर कार्यवाही की मांग, आईजी के नाम सौंपा सौंपा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिलाध्यक्ष ने साथियों के साथ आईजी के नाम थाना प्रभारी को राजनांदगांव पुराना बस स्टैंड स्थित लॉज में चल रहे देह व्यापार एवं अवैध शराब पर जांचकर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही थी कि देह व्यापार जैसी शर्मनाक कृत्य लॉज में किया जा रहा है। साथ ही साथ अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। वहीं होटलों में स्पा के नाम पर गलत कृत्य किया जा रहा है। जांच कर उचित कार्यवाही कर रोक लगाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव मिलाप बघेल, आकाश साहू, हर्षू सरदार, चंदन देवांगन, सुमेश कुमार, पलास मेश्राम, आदित्य बांसोड, अनिस लिल्हारे, लक्की मेश्राम आदि 50 की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :