राजनांदगांव। वार्ड नं. 37 की पार्षद मधु बैद ने कहा कि यह बजट भारत के किसान, मजदूर, व्यापारी एवं आम नागरिकों के स्वर्णिम विकास का बजट है। यह बजट भारत के इतिहास में देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इस बजट में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को राहत दी है। इसी तरह पेंशनधारकों को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए का प्रस्ताव भी किया। नई आयकर व्यवस्था के तहत आयकर में काफी सुधार किया। बजट में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान इसके अंतर्गत 5 राज्यों में जनसमर्थन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया जाएगा।