राजनांदगांव। बालक एवं बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और हॉकी महाराष्ट्र द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के फायनल में आज 28 जुलाई को खेलेगी। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग का फायनल मैच प्रातः 09 बजे से खेला जायेगा वहीं स्पर्धा के बालिका वर्ग के तीसरे चौथे स्थान के लिए सुबह 7 बजे मेजबान छत्तीसगढ और राजस्थान भिडेंगी। बालक वर्ग में तीसरे व चौथे स्थान के लिए मेजबान छत्तीसगढ और राजस्थान की टीम के मध्य मैच दोपहर 1 बजे से एवं बालक वर्ग का फायनल मैच मध्यप्रदेश विरूद्ध महाराष्ट्र के बीच .अपरांह 3 बजे से खेला जायेगा। स्पर्धा का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह श्री संतोष पाण्डेय सांसद, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के मुख्यआतिथ्य में श्री मधूसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर के अध्यक्षता में ,राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष ,अध्यक्ष शहर भाजपा श्री रमेश पटेल सुरूची सिंह सी.ई.ओ. जिला पंचायत राजनांदगांव, एवं असंुता लकरा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी एवं भारती गोते (प्रचार्य एन.पी.एस) के विशिष्ठ आतिथ्यि में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में कल 28 जुलाई को बालिका वर्ग का सुबह 9 बजे तथा बालक वर्ग का अपरांह 3 बजे आयोजित है।
आज खेले गए बालक वर्ग के पहले मैच में हॉकी हॉकी गुजरात ने गोवा को 5-3 गोल से हराया वहीं बालिका वर्ग के पहले सेमीफायनल मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने मेजबान छत्तीसगढ को 7-1 से पराजित किया दुसरे सेमीफायनल मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान को 7-0 गोल से पराजित किया बालक वर्ग में खेले गए दुसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को 9-1 से पराजित कर फायनल में जगह बनाई आज खेले गए तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने मेजबान छत्तीसगढ को 5-2 गोल से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया।
आज मैच के दौरान जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल,नगर निगम राजनांदगांव के आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा,श्री फिरोज अंसारी, अध्यक्ष छत्तीसगढ एवं सचिव आयोजन समिति, श्री जरनेल सिंह भाटिया,समाजसेवी डॉ. अनिमेष गांधी, डॉ.सुगंध गांधी,, श्री मृणाल चौबे, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, श्री भुषण सॉव श्री रणविजय प्रताप सिंह, श्री अनुराज श्रीवास्तव, श्री संतोष अवस्थी,श्री अब्दुल कादिर,श्री विष्णु अग्रवाल श्री गोपेश्वर कहरा (अध्यक्ष जिला हॉकी संघ जांजगीरचांपा) श्री राकेश गढवाल (सचिव जिला हॉकी संघ जांजगीरचांपा) श्री नजीर अहमद खान (वरिष्ठ हॉकी खिलाडी रायपुर) श्री योगेश बागडी,सचिव जिला क्रिकेट संघ,श्री शमिम मिर्जा प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, श्री सोनू भाटिया वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी, श्री किशोर मेहरा,ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा प्लेयर आफ द मैच के पुरूस्कर वितरित कर खिलाडियों को बधाई व शुभकामनांए दी।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सांतवे दिन प्रातः खेले गए बालक वर्ग के प्रथम मैच में हॉकी गुजरात ने गोवा हॉकी को संघषपूर्ण मुकाबले में 5-3 गोल से पराजित किया गुजरात की ओर से आदित्य परमार ने 2 गोल, बद्रेश फनील, दबी निलेशभाई,और गेना नोमन ने 1-1 गोल किया वही गोवा की ओर से शहजफर ने 2 और पंकज राजेश नायक ने 1 गोल किया बालिका वर्ग में खेले गए पहले सेमीफायनल मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने मेजबान छत्तीसगढ को 7-1 गोल से पराजित कर फायनल में अपना जगह बनाया इस एकतरफे मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम की ओर से खुशी ने 4 गोल टीम की कप्तान सनिका चंन्द्रकांत माणे , तनुश्री दिनेश काडू और सुकनया धावरे ने 1-1 गोल किया था वहीं एक मात्र गोल मेजबान छत्तीसगढ की सोनम राजभार ने किया दुसरे सेमीफायनल मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने एकतरफा जीत हासिल कर फायनल में जगह बनाई मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान को 7-0 गोलो से पराजित किया हॉकी मध्यप्रदेश की ओर से स्नेहा पटेल ने 2 गोल सुजता जयंत,कृष्णा शर्मा,चानू खैदम सैलिमा ,काजल,और कनक पाल ने 1-1 गोल करते हुए फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
अपरांह में खेले गए बालक वर्ग में दुसरा मैच हॉकी महाराष्ट्र विरूद्ध हॉकी राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने एकतरफे मुकाबले में राजस्थान को 9-1 गोल से पराजित किया हाकी महाराष्ट्र की ओर से गौरव बाबूरॉव पाटील ने 4 गोल अर्जून संतोष और संतोष रमेश बृजदार ने 2-2 गोल तथा कार्तिक रमेश पात्रे ने 1 गोल किया वहीं राजस्थान की ओर से एक मात्र गोल हर्षवर्धन सिंह ने किया था। आज का तीसर मैच मेजबान छत्तीसगढ विरूद्ध हॉकी मध्यप्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीमो के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला दोनो ही टीम मैच के दुसरे क्वाटर तक एक भी गोल नही कर पाई थी किन्तु मैच के 35वें मिनट में हॉकी मध्यप्रदेश की ओर से तुषार परमान ने गोल कर 1 गोल की बढत बनाई उसके उपरांत मैच के 47वंे मिनट और 50वें मिनट में अलमाज खान और मोहम्मद अंश ने गोल कर 3-0 गोल बढत बना रखी थी उसी दौरान मैच के 55वें मिनट में छत्तीसगढ टीम के मोहित नायक ने लगातार 2 गोल कर गोल बढत को कम करने की कोशिश कि लेकिन मैच के 57वें मिनट और मैच के 59वें मिनट में रितेन्द्र प्रताप सिंग और अलमाज खान ने गोल करते हुए मैच को 5-2 गोल से जीत दर्ज करते फायनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचो में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरूस्कार पहले मैच में हॉकी महाराष्ट्र की सुकन्या धावरे को दुसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश की हुडा खान एवं बालक वर्ग में पहले मैच में हॉकी गुजरात के मंयक कुमार हलपेती को दुसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र के अर्जून संतोष हुरगुढे को आज खेले तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश के मोहम्मद अंश को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया वही अतिथियों को भी आयोजन समिति की ओर से हॉकी स्टीक स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 21 जुलाई से आयोजित कि गई उसका फाइनल मैच व समापन समारोह आज 28 जुलाई को अपरांह 3 बजे आयोजित कि गई है जिसमे आयोजन समिति ने खेलप्रेमी जनता से अपेक्षा की है कि मैदान मेें उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्सहावर्धन करें।