जिले में हाईस्कुल एवं हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त तक संचालित

अपने दोस्तों को शेयर करें :

खैरागढ़। छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कुल एवं हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुका है और 12 अगस्त 2024 तक संचालित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि जिले में उक्त परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र सेजेस छुईखदान तथा सेजेस खैरागढ़ को बनाया गया। जिसमे विकासखंड खैरागढ़ से दसवी के लिए 591 तथा बारहवी के 318 छात्र-छात्राये तथा विकासखंड छुईखदान से दसवी के 437 तथा बारहवी के 240 छात्र छात्राये सम्मिलित हो रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा प्रातः 09:00 से 12:15 तक संचालित होगी। इस परीक्षा के संचालन हेतु जिला कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया, जो की परीक्षा दिवस के दौरान परीक्षा में नक़ल रोकने का कार्य करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिला के लिए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर को बनाया गया है। इसी कड़ी में हायरसेकेंडरी (12वी) की हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमे सेजेस बालक खैरागढ़ में 16 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी एवं सेजेस छुईखदान में 17 विद्यार्थी सम्मिलित हुये तथा 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :