खैरागढ़। देश में हुई अब तक के सबसे बड़े पेपर लिक मामले को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों एनडीए सरकार को घेरने में लगी है तथा पेपर लीक मामले को लेकर जांच की मांग कर रही है तथा 2024 की इस परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे है।।जिसे लेकर गुरुवार 27 जून को राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आवाह्न पर “जंतर मंतर नई दिल्ली” में संसद घेराव कर NDA सरकार को खिलाफ प्रदर्शन किया गया।। जिसमें युवा कांग्रेस नेता नदीम मेमन के नेतृत्व में खैरागढ़ KCG जिले के युवा कांग्रेस टीम शामिल हुई, जनतर मंत्र में इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के भाषण के बाद संसद घेराव के दौरान पुलिस द्वारा की गई बेरिकेटिंग तोड़ने के दौरान नदीम मेमन को चोंट भी आई फिर हजारों की संख्या में युवा कांग्रेसी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के ने नेतृत्व में गिरफ्तारी भी दी कुछ घंटों बाद युवा कांग्रेस के सदस्यों को नि:शर्त रिहा किया गया। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस नेता नदीम मेमन के साथ विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्रजीत सिंह छोटू ,सूरज देवांगन,उमेश साहू, सूरज महिपाल, गजेंद्र वर्मा, राहुल सिरमौर, कुनाल सिंह, विजेंद्र यादव, ईश्वर वर्मा,मनीष साहू, रूपेश शर्मा,आकाश सिंह सहित युवा कांग्रेस केसीजी की टीम शामिल हुई।।