डोंगरगांव। बीते शनिवार 13 जुलाई को समीपस्थ बगदई नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे पांच माजदा को नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सीएमओ द्वारा पकड़े जाने के बाद कल देर शाम अचानक बिना कार्यवाही के सभी वाहनों को छोड़े जाने से गुस्साये कांग्रेसियों व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने स्टेट हाइवे में लगभग दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया था। विधायक के समक्ष डोंगरगांव एसडीएम के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया। बता दें कि लम्बे समय से नगर सहित आसपास के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायतें आ रही थी। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत बगदई नदी से अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर बीते दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद तथा सीएमओ दादू सिंह पाल द्वारा पांच माजदा सीजी 08 बी 2219, सीजी 09 बी 1456, सीजी 09 बी 1534, सीजी 08 एल 0236 तथा सीजी 08 एल 3493 को जप्त कर पंचनामा बनाकर स्थानीय आरक्षी केन्द्र में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया था। इनमें से तीन में रेत लोड था, जबकि दो वाहन खाली था। लेकिन दूसरे दिन शाम उक्त वाहनों को बिना किसी कार्यवाही के छोड़े जाने का मामले हैं।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि इस मामले की जांच के और कार्यवाही करने का एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है, एक हफ्ते में अगर यह कार्रवाई नहीं होती तो हमने विधानसभा में भी उसका मामला में प्रश्न कॉल लगाया है वही विधानसभा मानसून सत्र समाप्त होने के बाद क्या कार्रवाई होती है नहीं होती है तो आगे की प्रक्रिया फिर अपनाएंगे।
