राजनांदगांव। अटल आवास भुरवाटोला वार्ड क्रमांक 20 स्थित डोंगरगढ़ में स्थित शासकीय भूमि को लेकर विगत दिनों से मोहल्लेवासियों के दो पक्षों के बीच में वाद-विवाद एवं धार्मिक तनाव का महौल बना हुआ था, जिस पर मोहल्लेवासियों के वाद-विवाद एवं धार्मिक तनाव को बढ़ते हुये देखकर बुधवार को खेमलाल वर्मा एसडीएम डोंगरगढ़, आशीष कुंजाम एसडीओपी डोंगरगढ़ एवं निरीक्षक जितेद्र वर्मा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा भुरवाटोला में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें भुरवाटोला के सभी समुदाय वर्ग के प्रमुखजन, महिला-पुरूष एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित हुये। बैठक में दो पक्षों के बीच शासकीय जमीन को लेकर उत्पन्न हुये विवाद के संबंध में आवश्यक चर्चा किया, जिस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों के सर्वसम्मति से उक्त विवादित भूमि को नगर पालिका के सहयोग से सार्वजनिक उपयोग हेतु जैसे-खेल मैदान, ओपन जिम आदि उपयोग हेतु विकसित करने का निर्णय लिया गया एवं लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मोहल्ले में शांति व्यवस्था एवं धार्मिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। साथ ही शांति व्यवस्था एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर शख्त कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दिया गया।