विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के नेतृत्व में किसानों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार में सेवा सहकारी समिति मुढ़ीपार के किसानों के द्वारा सोसायटी से लिए गए कर्ज की राशि को जमा करने के बाद भी उनके खाते में जमा नहीं किया जाने के कारण किसान पुनः खाद बीज नहीं ले पा रहे हैं। लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी एसडीएम और कलेक्टर को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी, जिसके कारण विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के नेतृत्व में किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। लिखित में राज्यपाल के नाम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि जो राशि किसानों ने जमा किया है, वह राशि को खाते में जमा किया जाए, उसके खाते नील करके कर्ज को नील किया जाए, नए सिरे से उसको कर्ज का वितरण किया जाए। इस कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह, विप्लव साहू, कोमल साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीखम सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, मधुसूदन साहू, देवकांत, सुरजीत सिंह, देवराज सेन, पारस साहू, राकेश बंजारे, कमलेश वर्मा, खेम निषाद, फुदक वर्मा सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस सभा को विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के अलावा किसान पुरुषोत्तम साहू, भीखम सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, दरयाव सिन्हा ने भी संबोधित किया। एसडीएम खैरागढ़ टीपी साहू धरना स्थल पर कर ज्ञापन प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कंग्रेस मुढ़ीपार ने किया। एसडीओपी, टीआई, एआर सहित बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित होकर किसानों शीघ्र ही समस्या दूर करवाने का आश्वासन दिया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :