शहीद जवानों के शहादत को नमन करते हुए 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में छात्र युवा मंच आयोजित करेगा 97वाँ रक्तदान शिविर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहीदों की शहादत को नमन करते हुए जिले की सेवाभावी संस्था द्वारा छात्र युवा मंच नगर निगम कार्यालय मे स्थित सभागार मे 12 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं, यह आयोजन 12 जुलाई 2009 को तात्कालिक जिला राजनांदगाव के मानपुर मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी मे नक्सल हमले मे शहीद हुए पुलिस अधीक्षक सहित 29 जवानो की याद मे आयोजित की जाएगी संगठन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज व युवाओं मे राष्ट्रीयता समाज सेवा के भाव जागृत करने व देश धर्म की रक्षा सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने के उद्देश्य से किया जाता हैं।

भाजपा कांग्रेस पार्षद व नगर निगम शासन प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा रक्तदान शिविर

छात्र युवा मंच के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की 12 जुलाई को नगर निगम मे आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री पप्पू धकेता नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता उपायुक्त मोबिन अली से विधिवत अनुमति प्राप्त कर रक्तदान शिविर आयोजन का निर्णय लिया गया! साथ ही संगठन द्वारा भाजपा कांग्रेस पार्षद निगम मे पदस्थ अधिकारी व कर्मचरियो को सम्मान पूर्वक रक्तदान शिविर मे सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे समस्त पार्षदो का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैं रक्तदान शिविर की तैयारी के सम्बन्ध मे आज विशेषकर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पारस वर्मा, मधुकर बंजारे, ऋषि शास्त्री पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव सचिन तुरहाटे जीवन चतुर्वेदी, दीनु साहू व संगठन के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहें।

लाल रंग आतंक का नहीं बल्कि जीवन का हैं प्रतीक : फनेन्द्र जैन

रक्तदान के क्षेत्र मे 37 वर्षो से जुड़े 120 बार रक्तदान कर अनजान मरीजों की जान बचाने वाले जिला रक्तवीर संगठन संघ के जिलाध्यक्ष फनेन्द्र जैन ने बताया की रक्त का रंग लाल होता हैं जो आंतक का नहीं जीवन का प्रतीक हैं जिले राज्य देश सहित सम्पूर्ण विश्व मे ऐसे लाखो करोड़ो रक्तवीर हैं जो अपने लाल रक्त से अनजान मरीजों को एक नया जीवन प्रदान कर रहें हैं और यह लाल रंग जीवन का प्रतीक हैं किसी आंतक का नहीं।

अपने दोस्तों को शेयर करें :