परिसीमन को लेकर कांग्रेस संगठन सजग, बैठक पश्चात दिवंगत आत्माओं को दो मिनट की मौन श्रध्दांजलि दी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सभी वार्डों में सामान्य जनसंख्या हो जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया जा रहा है। इसी के तहत 4 जुलाई गुरूवार को शहर कांग्रेस द्वारा अति आवश्यक बैठक आयोजित कर रायशुमारी की गई।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले शासन द्वारा वार्डों का परिसीमन किया रहा है। इस हेतु शहर कांग्रेस कांग्रेस द्वारा गुरूवार 4 जुलाई को पूर्व मंत्री धनेश पाटिला की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्षद दल, छाया पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक आहूत कर परिसीमन के संबंध में चर्चा कर सुझाव मांगे, जिस पर सभी कांग्रेसजनों ने जनगणना कराने उसके बाद ही परिसीमन पर अपने सुझाव दिए, ताकि शहर की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
परिसीमन के संबंध में चर्चा करते हुए महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि इस समय परिसीमन की आवश्यकता नहीं है, पहले जनगणना किया जाए उसके आधार पर जो-जो वार्ड बड़े व जनसंख्या अधिक है, वहां पर नए वार्ड बनाया जाए, ताकि शासन की योजना व मूलभूत आवश्यकताओं का लाभ प्रत्येक वार्डवासियों को मिल सके। इस बात पर सभी कांग्रेसजनों ने सहमति दी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2021 में जनगणना किया जाना था, किन्तु कोरोना महामारी के चलते जनगणना नहीं हो पाई है। बिना जनगणना के वार्डों का परिसीमन संभव नहीं है, क्योंकि इससे कैसे पता चलेगा कि किस वार्ड में कितनी जनसंख्या है। कांग्रेसजन शासन से मांग करती है कि सबसे पहले तो जनगणना किया जाए, उसके बाद ही वार्डों का परिसीमन किया जाए, रही बात आगामी निकाय चुनाव की तो पुराने परिसीमन के आधार पर ही चुनाव कराया जाए। इस संबंध में पीसीसी को अवगत कराकर उचित मार्गदर्शन लेकर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। बैठक पश्चात कांग्रेसजनों द्वारा पूर्व विधायक अग्नी चंद्राकर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी भंवरलाल टाटिया, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा, पार्षद संतोष पिल्ले की माता व पूर्व एल्डरमैन एजाजूर रहमान की पत्नी व लखोली निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता पवन साहू को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, रमेश डाकलिया, मेहुल मारू, शारदा तिवारीए विकास त्रिपाठी, राजू खान, हनी ग्रेवाल, नरेश शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा, अब्बास खान, सुरेन्द्र देवांगन, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, विनय झा, दुलारी साहू, महेश साहू, मनीष साहू, अजय छेदैया, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, अशोक फडनवीस, प्रतिमा बंजारे, सुनील रामटेके, सचिन टूरहाटे, अवधेश प्रजापति, जागेश्वर साहू, सुरेन्द्र गजभिए, दीनू साहू, शेषनाथ, खिलेश बंजारे, विजय शर्मा, फरमान अली, पन्नालाल साहू, नरेन्द्र सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :