फैक्ट्री के मशीन चोरी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, खरीददार कबाड़ी को भेजा गया जेल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। 25 जून को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुतुलबोड़-भांटागांव में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले 3 कर्मचारी के द्वारा फैक्ट्री से बाट मशीन किमती 70000 रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला व एकत्र पुख्ता साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये बाट मशीन को ममता नगर रोड रफीक कबाड़ी दुकान में बेचना बताये, जो मशीन को कबाड़ी दुकान से बरामद कर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी महेन्द्र कुमार तारम पिता इतवारी तारम, उम्र 27 वर्ष, निवासी कुतुलबोड़-भांठागांव थाना लालबाग, ईश्वरी ठाकुर पिता बुधराम ठाकुर, उम्र 44 वर्ष, निवासी चेंदीबन नवांगांव, थाना पिनकापार, मोहम्मद रफी उर्फ मो. रफीक खान पिता मोहम्मद फारूख खान, उम्र 44 वर्ष, निवासी शंकरपुर, स्टेशन पारा, राजनांदगांव द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 26 जून 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :