राजनांदगांव। केसीजी जिला के छुईखदान ब्लाक के ओड़िया गांव में बिजली के करंट में चिपकने से 6 मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक गत दिनों हुए तेज आंधी, तूफान से ग्राम ओड़िया में दशाही परिया के पास बोर कनेक्शन के लिए गए तार टूट गया था, जहां मवेशी विचरण करते हुए तर के नजदीक चले गए। तार में चिपकने से 6 मवेशियों की मौत हो गई है। पिछले दो तीन दिनों से तेज आंधी, तूफान के साथ बारिश भी हो रही है। आंधी, तूफान के चलते बिजली का तार टूट गया, जिसमें दो गाय, एक बछड़ा, एक बैल व एक बछिया की मौत हो गई है, जबकि एक मवेशी अभी भी घायल है। किसान कृष्णा साहू, दिलीप वर्मा, साहेबलाल साहू, खेमलाल साहू, रोहित साहू, बलकरण वर्मा का मवेशी चपेट आया है। बहरहाल ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दे दी है।
