राजनांदगांव। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिये जन जागरूकता लाने आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रभारियों से चर्चा कर प्रतिदिन घर-घर कचरा एकत्रित करने शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने के निर्र्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों से कहा कि स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटर में कचरा पृथककरण करती है। कुछ लोगों के द्वारा गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग न देकर एक साथ देते है, जिससे कचरा पृथककरण में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना है और अभियान से नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना है। इस अभियान का मूल उद्देश्य स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण करना है। इसका मतलब घर में ही कचरे को हरा डब्बा में गिला कचरा एवं नीला डब्बा में सुखा कचरा पृथककरण किया जाए, इसके लिये लोगों को जानकारी देवे।
कचरा संग्रहण एवं पृथककरण के संबंध में सेंटर प्रभारियों से आयुक्त श्री गुप्ता ने जानकारी ली। प्रभारियों ने अपना अनुभव साझा कर जानकारी देते हुये बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कचरा पृथक कर नहीं दिया जाता, इसके लिये उन्हें समझाईश दी जाती है और उनके घर के सामने कचरा पृथककरण कर दिखाया जाता है, जिसका प्रभाव भी पड रहा है और लोग अलग-अलग कर कचरा दे रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा यूजर चार्ज भी नहीं दिया जाता और डस्टबिन की मांग की जाती है। इस पर आयुक्त ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाईजर प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के मकानों का सर्वे करे और जिन मकानों से यूचर चार्ज नहीं मिल रहा है, उनकी सूची बनावे, रजिस्टर में इंद्राज करें व उन्हें समझावे कि यूजर चार्ज से ही स्वच्छता दीदीयों का वेतन दिया जाता है। साथ ही अलग-अलग डस्टबिन स्वयं खरीदकर अलग-अलग कचरा रखने घर में ही कचरा पृथककरण करने समझाईश देवे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि एसएलआरएम सेंटर में प्रतिदिन आये हुये कचरे की उसी दिन पृथककरण करें तथा खाद बनाने की प्रक्रिया करें, बने हुये खाद का विक्रय करें। सेंटर प्रभारियों ने कुछ सेंटरों में पीठ बनाने की मांग किये, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को पीठ बनाने निर्देशित किये। इसके अलावा स्वच्छता दीदीयों ने सुरक्षा कीट की मांग की तथा कुछ सेंटरों में नल नहीं होने, विद्युतीकरण, बाऊंड्रीवाल बनाने तथा गाड़िया खराब होने की बात कही, जिस पर आयुक्त ने सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने एवं अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने पीआईयू से कहा कि प्रतिदिन सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सेन्टरों के कबाडी एक साथ एक दर पर बेचने सभी सेन्टर प्रभारियों को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने मोटर प्रभारी सुरेन्द्र साव से कहा कि सभी खराब गाड़िया जल्द सुधार किया जाये, इसके अलावा जिन गाड़ियों की स्पीकर खराब है, उसे भी सुधारा जाये और प्रत्येक गाड़ी में घर से कचरा निकालने संबंधी गाना बजाया जाये तथा गीला कचरा-सुखा कचरा अलग-अलग डब्बे में रखने एवं घर में ही कचरा पृथककरण करने संदेश भी बजाया जाये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी अग्रवाल से कहा कि ठेका वार्डो में निगम के वार्ड प्रभारी निरीक्षण करें एवं उपस्थिति की जांच करें। साथ ही मेडिकल अवकाश की मेडिकल बोर्ड से जांच उपरांत ही अवकाश स्वीकृत करें, लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करे। सभी वार्ड प्रभारी प्रतिदिन निर्धारित समय तक वार्डो में सफाई कार्य करावे।
बैठक में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, स्वास्थ्य लिपिक नारायण यादव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू सहित वार्ड प्रभारी व एसएलआरएम सेंटर प्रभारी उपस्थित थे।