राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक 24 स्थित शीतला माता वार्ड क्षेत्र में 12 व 13 सितंबर को पार्षद शैंकी बग्गा ने घर-घर जाकर वार्डवासियों से मुलाकात की और जनसंपर्क के माध्यम से उनकी समस्याओं व मांगों को समझा। तत्पश्चात उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।
बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में की मदद
पार्षद बग्गा को जनसंपर्क के दौरान ऐसे परिवार मिले, जिनके बच्चों का अब तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना था। उन्होंने इन परिवारों को बसंतपुर अस्पताल ले जाकर रिकॉर्ड निकलवाने में सहयोग किया और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की पूरी प्रक्रिया में सहायता प्रदान की, जिससे बच्चे आधार कार्ड बनवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें।
श्रमिक परिवारों को योजनाओं से जोड़ा
असंगठित व भवन निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के तहत ₹500 से ₹10,000 तक की छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भरवाए गए। साथ ही श्रमिकों को श्रमिक औजार सहायता योजना, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, महतारी जतन योजना, श्रमिक नोनी सशक्तीकरण योजना, मेधावी शिक्षा सहायता योजना, उत्कृष्ट खेल सहायता योजना, निशुल्क कोचिंग योजना और दिव्यांग एवं मृत्यु सहायता योजना की जानकारी दी गई।
केंद्र व राज्य की योजनाओं की दी जानकारी
जनमानस को केंद्र और राज्य सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। फीडबैक लेकर लाभ दिलाने की दिशा में त्वरित कार्य किया गया।
पेंशन के लिए करवाया भौतिक सत्यापन
वार्ड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का Beneficiary Satyapan App के माध्यम से भौतिक सत्यापन भी कराया गया ताकि उन्हें समय पर पेंशन की राशि प्राप्त हो सके। वहीं बीपीएल परिवारों के पात्र लोगों के पेंशन आवेदन भरवाए गए ताकि उन्हें ₹500 प्रतिमाह की राशि मिल सके।
आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड मौके पर बनाए
वार्ड के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड और 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड आयुष्मान ऐप के माध्यम से तत्काल बनाकर प्रदान किए गए।
संघ के शताब्दी वर्ष पर युवाओं को किया जागरूक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वार्डवासियों को संघ के कार्यों और विचारधारा के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें पथ संचलन में भाग लेने और गणवेश प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
“सेवा परमो धर्मः” को आत्मसात कर कर रहे कार्य
पूर्व IES अधिकारी और IIT बॉम्बे से M.Tech कर चुके शैंकी बग्गा ने कहा कि “जनमानस की सेवा ही मेरा धर्म है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं।”

