चंद घंटे में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। प्रार्थी सुरेन्द्र इंदुरकर पिता राधेलाल इंदुकर, उम्र-35 साल, सकिन भीमनगर वार्ड नंबर-9 डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनादगांव जो थाना चौक डोंगरगढ़ स्थित कक्कड़ बजाज शो रूम में मैनेजर के पद पर काम करता है। 6 अप्रैल 2024 को लगभग 3 बजे किस्त में मिले पैसे नगदी रकम 65700 रूपये को अपने एविएटर स्कूटी क्रमांक सीजी 08-एएन 2056 के डिक्की में रखकर शो-रूम से प्लेटिना वाहन का डेमो दिखाने के लिये बोरतलाब बाजार चला गया था, जहां से वापस आकर देखा तो स्कूटी की डिक्की खुली हुई थी तथा डिक्की में रखे नगदी रकम 65700 रूपये डिक्की में नहीं था। शो-रूम में काम करने वाले स्टाफ से पुछताछ किया कोई पता नहीं चलने पर घटना के संबंध में अपने सेठ को बताकर 7 अप्रैल को एक लिखित आवेदन पेश कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 190/2024 धारा-379 भादंवि पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा अपने टीम के साथ घटना स्थल रवाना होकर घटना स्थल निरीक्षण कर संदेही आरोपी अखिलेश टेम्भुरकर पिता स्व. जागोराव टेम्भुरकर, उम्र-30 साल, साकिन कालकापारा, भीमनगर डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जो डिक्की से पैसा चोरी करना एवं चोरी किये पैसा को घर अंदर कमरा में गद्दे के अंदर छीपाकर रखना बताने पर आरोपी के द्वारा अपने घर कमरा के गद्दे अंदर से चोरी किये नगदी रकम 65,700 रूपये को निकालकर पेश करने पर जप्त कर आरोपी को को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :