गोविंदा व गणेश पर्व पर पुलिस की सख्ती, दो दिनों में 79 प्रकरणों में कार्रवाई

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिले में गोविंदा व गणेश पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में विगत दो दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शराब पीकर वाहन चलाने, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 79 प्रकरणों में 81 चालकों से 31 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वहीं असामाजिक तत्वों को लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 17 प्रकरणों में 18 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इसमें थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र से 9 आरोपी, बसंतपुर से 3, बागनदी से 1, सोमनी से 1, कोतवाली से 1 व ओपी चिखली से 3 आरोपी शामिल हैं।
इधर, थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 3 प्रकरणों में 4 आरोपियों को जेल भेजा, जबकि ओपी चिखली पुलिस ने 1 प्रकरण में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व मुख्य मार्गों पर फिक्स पिकेट लगाकर पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा घेरा तैयार किया है। गुंडा-बदमाशों व निगरानीशुदा अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर पुलिस ने साफ किया है कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :