पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में होगा भव्य दही हांडी उत्सव

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष भी शहरवासी दही हांडी उत्सव के साक्षी बनेंगे। अवतार कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम इस बार 18 अगस्त, सोमवार को गौरव पथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहले यह आयोजन कमला कॉलेज चौक में होना था, लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए स्थल परिवर्तन किया गया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन साहू ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। दही हांडी प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र (गोंदिया), मध्यप्रदेश, रायपुर और दुर्ग की कई प्रसिद्ध टीमें शामिल होंगी। दही हांडी फोड़ने वाली विजेता टोली को 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए हाईटेक मशीनरी का उपयोग किया जाएगा। मुंबई की तर्ज पर हाइड्रा मशीन पर मटकी लटकाई जाएगी। वहीं दर्शकों और प्रतिभागियों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए डीजे साउंड सिस्टम, ड्रोन कैमरा और एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।
शहरवासी बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ इस भव्य आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अपने दोस्तों को शेयर करें :