राजनांदगांव। पुलिस ने मोहल्ले में शांति भंग कर हंगामा करने वाले तीन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जिला जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज साहू पिता स्व. मूलचंद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी डबरीपारा थाना बसंतपुर, रिजवान खान पिता इजराईल खान उम्र 23 वर्ष निवासी कुआं चौक नंदई थाना बसंतपुर तथा दिलीप पटेल पिता बृजलाल पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी मोतीपुर मस्जिद के पास थाना कोतवाली बताए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि डेमिन साहू, प्रआर महेन्द्र साहू, महिला प्रआर मेनका साहू सहित अन्य पुलिस जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
