नौकरी और एम्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस ने नौकरी और मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान उत्तम गौतम टंडन (45 वर्ष), निवासी सिंधी कॉलोनी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक प्रार्थी से उसके पुत्र को डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार बनाने के नाम पर 35 लाख रुपये लिए। वहीं, दूसरे पीड़ित से एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी और दूसरे को एम्स रायपुर में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये और लिए। इस तरह कुल 70 लाख रुपये की ठगी की गई।
आरोपी ने पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र व्हाट्सएप पर भेजे, जिसकी जांच में दस्तावेज नकली पाए गए। इस पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देश पर आरोपी की तलाश तेज की गई। आरोपी अपने पैतृक गांव सांगिनकछार में छिपा मिला, जहां से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए अन्य लोगों की संलिप्तता का भी खुलासा किया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मुंजलाल ठाकुर, मोहसिन खान और अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :