राजनांदगांव। राजनांदगांव नव निर्वाचित सांसद संतोष पांडे के आभार रैली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। इसी दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल की समस्या का निराकरण करने की मांग पर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि कई विभागों के एचओडी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का संचालन संयुक्त रूप से करें तो दिक्कतों को थोड़ा कम किया जा सकता है। सोनोग्राफी सुविधा 24 घंटे की जाएगी तो डॉक्टर्स की मिलीभगत से निजी डाइग्नोस्टिक सेंटरों की मोटी कमाई पर विराम लगेगा और गरीबों को राहत मिलेगी। प्रमुख चौराहों से अस्पताल जाने फ्री बस-वेन की सेवा शुरू करने, नेशनल हाइवे में डिवाइडर हटा कर एमसीएच जाने रास्ता बनाया जाए वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। मेडिकल कॉलेज में सक्रिय निजी अस्पताल के दलालों पर कार्रवाई करें। 108 व नि:शुल्क सेवाओं में पारदर्शिता हो, कर्मचारी जवाबदारी से बचने प्रयास करते है। पार्किंग ठेकेदार मेडिकल कॉलेज व आरटीओ जाने वाले मार्ग किनारे खड़े वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा है इसमें रोक लगाने की मांग की है। एमआरआई, सिटी स्कैन की सुविधा देने की मांग की है।
