राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा मठपारा मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी में सुचारू रूप से रख रखाओं के लिए नईम कुरैशी को कार्यवाहक सदर नियुक्त किया गया।
गौरतलब है की अहले सुन्नत वल जमाअत कब्रस्तान कमेटी, मठपारा, राजनांदगांव, जिला-राजनांदगांव के सदर (अध्यक्ष) का कार्यकाल समाप्त होने के कारण एवं संस्था के सुचारू रूप से संचालन, प्रबंधन एवं देख-रेख के लिए अस्थायी रूप से शेख नईम कुरैशी को अहले सुन्नत वल जमाअत कब्रस्तान कमेटी, मठपारा, राजनांदगांव का कार्यवाहक सदर बनाया गया है। वहीं सामाजिक लोगों में रईस अहमद शकील, अब्दुल रज्जाक, सैय्यद अली अहमद, तनवीर अहमद, जलालुद्दीन निर्वाण, रशीद भाई बेरिंग, अनीस अहमद गुरुजी, अय्यूब भाई, सैय्यद अफजल अली, परवेज भाई, कदीर भाई, नौशाद भाई, इमरान अंसारी, जमील खान, रेहान कुरैशी ने मुबारकबाद पेश की।
