राजनांदगांव। नक्सल मोर्चे पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, शहीद आरक्षक कृषलाल साहू एवं शहीद सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्षित केंद्र राजनांदगांव स्थित शहीद स्मारक में पुलिस विभाग द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06 अगस्त 2017 को थाना गातापार (तत्कालीन जिला राजनांदगांव) के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम भावे के घोड़ापाठ पहाड़ी जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी में फंसकर शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा एवं आरक्षक कृषलाल साहू ने वीरगति को प्राप्त किया था। सर्चिंग अभियान के दौरान घोड़ापाठ जंगल में पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए दुश्मनों का डटकर सामना किया। इस दौरान उप निरीक्षक वर्मा एवं आरक्षक साहू ने प्राणों की आहुति दी।
वहीं, दिनांक 03 फरवरी 2017 को ग्राम भावे के उत्तर दिशा में पहाड़ी जंगल में 34-35 की संख्या में सशस्त्र माओवादी नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम भी नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। आत्मरक्षार्थ पुलिस बल ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
शहीद स्मारक पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि शहीदों का त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक रमेश साहू, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, नक्सल सेल, रक्षित केंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया।
