गोंदिया से आकर एक्टिवा चोरी करने वाला आदतन चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी

अपने दोस्तों को शेयर करें :


राजनांदगांव। बसंतपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में गोंदिया (महाराष्ट्र) से आकर एक्टिवा चोरी करने वाले आदतन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी शुभम विक्की राउत (25) सेल टैक्स कॉलोनी, नाग मंदिर के पास, गोंदिया का रहने वाला है, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र में चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 31 जुलाई की रात अपने घर के सामने सफेद रंग की एक्टिवा (सीजी 08 जेड 1846) खड़ी की थी। सुबह जब वह मंदिर जाने के लिए बाहर निकला, तो देखा कि उसकी एक्टिवा गायब थी। आसपास तलाशने पर कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद प्रार्थी ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 334/2025 धारा 303 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। फुटेज में संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने आरोपी शुभम राउत को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई एक्टिवा वाहन की बरामदगी कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शुभम राउत आदतन चोर प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ गोंदिया जिले के आमगांव व शहर थाना क्षेत्रों में चोरी और नकबजनी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पर आमगांव थाना में अपराध क्रमांक 261/23 धारा 379, 411, 34 भादंवि और गोंदिया शहर में चोरी व नकबजनी के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, अवध किशोर, जीवन ठाकुर, मनीष साहू एवं फागू राम की सराहनीय भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :