राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने आम रास्ते पर धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सचिन दास मानिकपुरी (24 वर्ष) पिता कमलेश मानिकपुरी, निवासी-ढीमरपारा, राजनांदगांव के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि रानीसागर के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सचिन दास मानिकपुरी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाना बसंतपुर में पूर्व में भी अपराध क्रमांक 24/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट व इस्तगाशा क्रमांक 119-255/2025 धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, आरक्षक कीर्तन अहीर और मुंजालाल ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
