महाकाल मंदिर पहुंचे पवन साय, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने शनिवार को सिंघोला स्थित चंद्रमौलेश्वर महाकाल मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान महाकाल से प्रदेश की तरक्की, जनता के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा के दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। महाकाल सेना प्रमुख पवन डागा के नेतृत्व में साय का शंख, साज, ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
गायत्री विद्यापीठ के बच्चों ने मंत्रोच्चार और “ॐ नमः शिवाय” के साथ “बोल बम” के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य भी मौजूद रहे। जिनमें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री सौरभ और रविंद्र वैष्णव, सरपंच मुकेश साहू, पार्षद राजा मखीजा, महाकाल भक्त सुनील टावरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय तेजवानी, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, निर्मोही अखाड़ा के महंत नरेंद्र दास निर्वाणी, एमडी ठाकुर, सागर गुप्ता और महाकाल सेना के सदस्य विशेष रूप से शामिल रहे।

पूजा के बाद साय ने उपस्थित श्रद्धालुओं से चर्चा भी की और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर सराहना जताई।

अपने दोस्तों को शेयर करें :