राजनांदगांव। नगर निगम टाउन हॉल परिसर में गुरुवार से उच्च सुरक्षा पंजीयन प्लेट (एचएसआरपी) के लिए दो दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर आयोजित इस शिविर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन करीब 70 वाहन मालिकों ने अपने वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लगवाकर सुविधा का लाभ उठाया।
इस शिविर का आयोजन परिवहन विभाग के सहयोग से 11 एवं 12 जुलाई को किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 1 जुलाई 2019 के पहले पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करना है। एचएसआरपी नंबर प्लेट वाहन की पहचान और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
परिवहन विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि एचएसआरपी प्लेट्स छेड़छाड़ से मुक्त, होलोग्राम युक्त और लेजर-ब्रांडेड यूनिक कोड वाली होती हैं, जिन्हें स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकती है। इससे चोरी या फर्जीवाड़े की घटनाओं पर अंकुश लगता है और वाहनों की ट्रैकिंग भी सरल हो जाती है।
