तीन दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न, युवाओं ने सीखे संगठन व धर्म रक्षा के गुर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा राजनांदगांव, बालोद और अं. चौकी-मोहला-मानपुर जिलों के कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 4 से 6 जुलाई तक किया गया। यह प्रशिक्षण वर्ग अग्रहरि भवन एवं गांधी सभा कक्ष में संपन्न हुआ। आयोजन में युवाओं को धर्म, संगठन, आत्मरक्षा एवं राष्ट्र सेवा के विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
उद्घाटन सत्र में मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार ने दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया। विहिप विभाग संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन ने प्रथम दिवस सायंकालीन सत्र में युवाओं को संबोधित किया।
दूसरे दिन प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने व्यक्तित्व विकास पर उद्बोधन दिया, वहीं प्रांत सहमंत्री नंदुराम साहू ने प्रवास व बैठक की कार्यशैली बताई।
प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय ने संगठनात्मक ढांचा, समिति गठन और वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।
दिल्ली से आए केंद्रीय विशेष संपर्क मंत्री श्री अंबरीश ने देश की बदलती परिस्थितियों और हिंदू समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। अर्चक पुरोहित प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा ने बजरंग दल के गठन व उद्देश्य की जानकारी दी। विधिक सत्र में विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने युवाओं को कानून संबंधी जानकारी दी।
शाम को प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना।
समापन अवसर पर नंददास दंडोतिया ने समिति निर्माण व सत्संग की महत्ता पर बल दिया। प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने बजरंग दल के कार्यों और उद्देश्य पर सत्र लिया।
अंतिम दिवस प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं ने शहर में शौर्य पथ संचलन किया। इस दौरान नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
तीनों जिलों के विहिप कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें जुलाई-अगस्त माह के कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनी।
वर्ग में विहिप जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप, कोषाध्यक्ष लव मिश्रा, लाल मुनाई, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल मिश्रा, जिला सहसंयोजक अंशुल कसार, बाबा जी बौद्ध, योगेश बागड़ी, नवीन अग्रवाल, योगेश मुदलियार, जुगल किशोर, अंकित खंडेलवाल, नागेश यदु, भरत साहू, अखिलेश गुप्ता, दीपक सिंग, नगर संयोजक प्रिंस हथिबेड, राज तंवर, अभिषेक शर्मा, प्रकाश समरीत, राहुल ताम्रकार, गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुदर्शन साहू, मनीष सर्वा, झमित साहू, मोहित यादव, सोहन साहू, हिमांशु, अं. चौकी-मोहला-मानपुर जिला अध्यक्ष मानसिंग टेकाम, मंत्री गुरुदयाल साहू, मुरली साहू, बालोद विहिप जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मोनू सोनवानी, डोंगरगढ़ नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने, अभिषेक मोहोबिया, भावेश तराने, लीकेश साहू, ऋषभ डाका एवं पूरे विभाग के अन्य सदस्य भारी संख्या में शामिल हुए।
प्रशिक्षण संचालन में प्रशांत दुबे, सुनील सेन, और होमेश जी की भूमिका सराहनीय रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :