भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर भाजपा के कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं। श्री पांडे कल दिनांक 18 अप्रैल गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान को लेकर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्थानों में प्रवास पर रहेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ सुबह 9 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण मंडल के डिलापहरी से करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल सुबह 9 बजे अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत डिलापहरी में ग्रामीणजनों से मुलाकात करने के पश्चात पर्रीकला, सोमनी, इंदावानी, कोपेडीह, बिरेझर, पहुचेंगे एवं जनसंपर्क कर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिर वे शाम 5 बजे राजनांदगांव उत्तर मंडल के पेंड्री व शांति नगर में आयोजित चुनावी सभा के मध्यम से आम मतदाताओं को कमल फूल छाप का बटन दबाने का आह्वान करेंगे। तत्पश्चात शाम 7 बजे दक्षिण मंडल के बसंतपुर एवं किल्लापारा में सघन जनसंपर्क करते हुए सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिले व विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहेंगे। वे रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :