खैरागढ़। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खैरागढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने योग को भारत की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया योग के महत्व को स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने कहा, मोदीजी ने योग, स्वच्छता और संस्कारों की राह पर देश को आगे बढ़ाया है। आज हर बच्चा चॉकलेट का रैपर भी जेब में रखता है, यह स्वच्छता अभियान की सफलता का प्रतीक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए बताया कि 2015 से संयुक्त राष्ट्र संघ की मान्यता के बाद हर वर्ष 21 जून को योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इस बार 175 से अधिक देशों में 12 लाख स्थानों पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग योगाभ्यास से जुड़ रहे हैं।
सांसद पांडे ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू की गई चरण पादुका वितरण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना वनवासी समुदाय के लिए समर्पित है और उन्हें जंगलों में कार्य करते समय सुरक्षा और सम्मान प्रदान करती है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, सीईओ प्रेम कुमार पटेल समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
योग सत्र में व्याख्याता मानस मणि साहू ने सूर्य नमस्कार, पद्मासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धचक्रासन, शलभासन, शवासन सहित अन्य योग मुद्राएं एवं प्राणायाम कराते हुए योग के लाभ बताए। कपालभाति, भ्रामरी एवं ध्यानासन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में संगम एवं हरित योग की भावना के तहत सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवनशैली है। विज्ञान कितना भी उन्नत हो जाए, योग का कोई विकल्प नहीं है। वहीं पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले योग की जो परंपरा शुरू की, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल ने कहा कि योग अब वैश्विक मंच पर भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक बन गया है। वनवासी श्रमिकों के लिए शुरू की गई चरण पादुका योजना, श्रमिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, खैरागढ़ सेजेस स्कूल के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, अंग्रेजी-माध्यम कन्या शाला के प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह, कुणाल टंडन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन वैद्यनाथ वर्मा ने कियाए जबकि अंत में सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
