राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 अक्टूबर 2024 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला राजनांदगांव पहुंचेंगे और ट्राईसायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12.45 बजे सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे स्पीकर हाऊस पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना व पोट्ठ लईका पहल के हितग्राहियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2.15 बजे पुखराज कांकरिया जी के घर कैलाश नगर राजनांदगांव आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक का समय आरक्षित रहेंगा। शाम 6.15 बजे आजाद चौक राजनांदगांव में जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होगे। शाम 7 बजे से रात्रि 8.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रात्रि 8.30 बजे म्यूनिसिपल स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। वे रात्रि 11.30 बजे स्पीकर हाऊस पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे।