कांग्रेस सरकार में बिजली बिल हाफ हुआ,भाजपा सरकार ने बिजली सप्लाई ही हाफ कर दी-ऋषि शास्त्री

अपने दोस्तों को शेयर करें :

बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग को यूथ कांग्रेस करेगी बेसरम का फूल भेंट-उपाध्यक्ष

राजनाँदगाँव:-युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री ने कहा है कि इन दिनों भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की लापरवाही से जनता को परेशान होना पड़ता है दिन तो दिन रात में भी आम जनता लाइट बन्द होने की समस्या से जूझ रही है।
छत्तीसगढ़ के तीन बार के मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में सरकार गाँव गाँव शहर शहर में घूमघूम कर सुशासन तिहार का ढोंग रच आम जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकी डबल इंजन बताने वाली सरकार के कार्यक्रम में भी बिजली डायरेक्ट नही बल्कि जनरेटर के माध्यम से सप्लाई हो रही है।
पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने अपने बयान में कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो बिजली बिल हाफ किया गया परन्तु जबसे भाजपा की सरकार प्रदेश में बैठी है तब से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो की बिजली सप्लाई ही हाफ करदी हो?
यूथ कांग्रेस ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि आम जनता को बिजली बन्द की समस्या से निजाद नही दिलाया गया और दो दिनों के भीतर स्थिति में सुधार नही हुआ तो बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को बेसरम का फूल भेंट कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :