राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल स्तर पर सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। जिसके तहत समुदाय भवन मोहला में व्यापार प्रकोष्ठ का बृहद सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में लोकसभा चुनाव के सह समन्वयक खूबचंद पारख, लाभचंद बाफना, उत्तम गिड़िया एवं राजा मखीजा सहित बड़ी संख्या में मोहला मानपुर के व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खूबचंद पारख में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी योजना लागू की वह पूरे देश में अंतिम व्यक्ति तक सफलता के साथ पहुंची है, और जिसका असर भी जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के नारे के साथ मोदी जी का आह्वान पूरे देश में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने छोटे.छोटे परिवर्तनों से आम आदमी का जीवन बेहतर किया है, मेक इन इंडिया के तहत लघु उद्योग एवं स्वदेशी उत्पादकों का गर्व से सीना चौड़ा हुआ है। आज कोई भी उत्पादक गर्व के साथ व्यापार करता है और भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में इन छोटे-छोटे लघु उद्योगों का बहुत बड़ा हाथ है। खूबचंद पारख ने कहा कि श्री मोदी ने मुद्रा लोन के तहत ठेला, खोमचा, पान ठेला, होटल, व्यवसाय जैसे छोटे रोजगार करने वालों पर भरोसा करते हुए मुद्रा लोन से उन्हें जोड़ा है। कौशल उन्नयन योजना के तहत हुनरमंद लोग जैसे लोहार, मोची, धोबी और नाई जैसी कला को भी सम्मान के साथ जोड़ते हुए उन्हें प्रशिक्षण देकर तीन लाख रूपय तक का लोन दिया जा रहा है। आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी आय को बढ़ाने में श्री मोदी की नीति मददगार रही है, भारत की अर्थव्यवस्था की तेजी से बढ़ोत्तरी इन छोटे-छोटे प्रयासों से हुई है, जिसके कारण आज चीन छोड़कर सभी बड़ी कंपनियां भारत में अपना उत्पादन शुरू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज का प्रमुख केंद्र होता है इसलिए सरकार की अच्छी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में व्यापारी एवं भूमिका निभाते हैं। उन्होंने श्री मोदी के कंधे को मजबूत करते हुए संतोष पांडे को सर्वाधिक मत प्राप्त हो सके, इस हेतु सभी व्यापारियों को आह्वान किया कि जितने भी ग्राहक एवं परिचित लोग संपर्क में आए, उन्हें इस बार 400 पार के बारे में निवेदन जरूर करें।
बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक पूर्व लाभचंद बाफना ने कहा कि पूरे विश्व के देशों ने कोविड काल के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ा है, परंतु एकमात्र देश भारत है, जिसने पूरे विश्व के देशों की कोविड काल में टिकों के माध्यम से मदद की और आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है, इसके पीछे मोदी की स्पष्ट सोच रही है। व्यापारिक सम्मेलन में प्रभारी उत्तम गिड़िया एवं राजा माखीजा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने ना खाऊंगा ना खाने दूंगा नारा दिया था। जिसके तहत उन्होंने लोगों के जनधन खाता खोलकर आधार एवं मोबाइल से जोड़ दिया, ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा आम आदमी को मिल सके, ऐसी पारदर्शी सरकार का कार्य आज जनता ने भी सराहा है, और पूरे देश का आशीर्वाद भाजपा को मिलने जा रहा है। कांग्रेस के शासन काल में केंद्र से चला 100 रुपए जब गरीब आदमी तक 15 पैसा पहुंचता है, परंतु पूरा 100 रूपए का 100 रूपये देने का कार्य देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया है, इसलिए ऐसे पारदर्शी प्रधानमंत्री को तीसरी बार चुनने के लिए 26 अप्रैल को अपना कीमती वोट जरूर देवे।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से खूबचंद पारख, लाभचंद बाफना, संजीव शाह, मदन साहू, राजा माखीजा, उत्तम गिडिया, सुश्री कंचनमाला भुआर्य, सागर गोलछा, मोहन जैन, उमाकांत बाजपाई, विकास जैन, ओमप्रकाश चांडक, श्रीराम शर्मा, विजय जैन, अनिल गुप्ता, सचिन जैन, पवन गुप्ता, योगेन्द्र सिगने, रतनलाल तारण, पंकज गुप्ता, डॉक्टर शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।