भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे प्रतिदिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा मतदाताओं से रुबारू हो रहें हैं। कल 12 अप्रैल शुक्रवार को श्री पांडे डोंगरगाँव विधानसभा क्षेत्र के लालबहादुर नगर मंडल के दो दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए कमल फूल निशान के लिए समर्थन मांगेगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे अपने जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे ग्राम मुंदगाँव से करेंगे। इसके पश्चात वे रेंगाकठेरा, डुंडेरा, खल्लारी, बड़े मुड़पार, जामरी, छोटे मुड़पार, मुरमुंदा, राका, चिद्दो, कल्याणपुर, गाजमर्रा, भोथली, बिच्छीटोला, सेंदरी, ठाकुरटोला, मड़ियान, झिंझारी, खुबाटोला, मक्काटोला, गोविंदपुर व झंडातालाब पहुंचकर मतदाताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे। इस दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :