राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल की परीक्षा में गायत्री स्कूल की रेणुका देवांगन ने मैथ्य विषय में ९१.२ प्रतिशत प्राप्त कर एवं बखत रेंगाकठेरा की नीलम देवांगन ने आर्ट विषय में ९३ प्रतिशत प्राप्त कर शहर तथा जिला को गौरान्वित किया है। इनकी सफलता पर महापौर मधुसूदन यादव ने रेणुका देवांगन के निवास शंकरपुर पहुंच दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैै।
ज्ञात है कि शंकरपुर निवासी रेणुका देवांगन के पिता नेतराम देवांगन ८वीं बटालियन बीजापुर में कार्यरत है, इनकी माता गृहणी है, ये सामान्य परिवार की होने के बाद भी हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में अपनी मेहनत से ९१.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर गायत्री स्कूल सहित संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया हैै। वहीं बखत रेंगाकठेरा निवासी नीलम देवांगन के पिता मजदूरी करते है और उनकी माता गांव की स्कूल में सफाई काम करती है। ग्रामीण गरीब परिवार की बेटी बिना कोचिंग के अपनी मेहनत से आर्ट विषय में ९३ प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार एवं गांव को गौरान्वित किया है।
नगर के महापौर श्री यादव ने रेणुका एवं नीलम को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं नगर का नाम रोशन करते रहो। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों के लिये किसी प्रकार की कठिनाई आड़े नहीं आती, इस बात को इन दोनों बेटियों ने साबित कर दिया और आभाव के बाद भी अपने लगन और मेहनत से उच्च परिणाम प्राप्त किया है। इनसे सभी विद्यार्थियों को सीख लेकर इसी प्रकार मेहनत करनी चाहिए, ताकि वे भी ऐसा परिणाम ला सकंे। उन्होंने रेणुका एवं नीलम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये, उच्च मुकाम हासिल करने की भगवान से प्रार्थना की है।
