झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज की नारी शक्तियों ने विशाल स्कूटर रैली निकालकर शहर में बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। हिंदुओ के नए वर्ष व सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती पर समाज की नारी शक्तियों ने शहर में विशाल स्कूटर रैली निकालकर भव्य इतिहास रच दिया। लगभग दो हजार की संख्या में सफेद सलवार व केसरिया चूनरी डाले सिर में लाल रंग की झूलेलाल टोपी लगाए स्कूटर पर सवार होकर जब कतार में निकली सिंधी मर्दानियों को देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए।
बता दें कि शहरवासियों ने बड़ी-बड़ी सायकल रैली, मोटर सायकल रैली देखी है, लेकिन लगभग दो हजार की संख्या में आयो लाल झूलेलाल के नारे लगाते हुए लालबाग सिंधी कालोनी से निकली सिंधी समाज की सजी-धजी नारी शक्तियों को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा। लोगों ने रैली में शामिल नारी शक्तियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया। शहर के चौक-चौराहे इस विशाल स्कूटर रैली के दबाव में जहां-तहां जाम की स्थिति बन पड़ी। इस दौरान मानव मंदिर चौक पर रैली का स्वागत करने खड़े समाज के राजा माखीजा, चंदन रुचंदानी, प्रेम रुचंदानी, पवन जेठानी, कमल गंगवानी, सुनील उभेरानी, अर्जुन वाधवानी आदि ने समाज की नारी शक्ति का हौसला बढ़ाया। इसके पूर्व समाज के अध्यक्ष मन्नूमल मोटवानी, ब्रह्मानंद बजाज, आवत राम तेजवानी, अर्जुन दास पंजवानी, घनश्याम दास गंगवानी आदि ने भगवान झूलेलाल के गगनभेदी नारों के साथ उक्त स्कूटर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूटर रैली का धूमधाम के साथ नगर भ्रमण पश्चात पुनः हेमु कालानी नगर लालबाग पहुंचकर समापन किया गया।
समाज के चंदन रुचंदानी व राजा माखीजा ने बताया कि आज 10 अप्रैल बुधवार को चेटीचंड महोत्सव के शुभ अवसर पर सिंधु भवन झूलेलाल नगर चौखड़िया पारा से सुबह 11 बजे भगवान झूलेलाल की पूजा-पाठ व साहिबा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से डॉ केएस कंजवानी, घनश्याम सिंह वाधवानी सहित भजन मंडली के भजनों की सुरमयी धारा बहेगी। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात शहीद हेमू कालाणी नगर लालबाग समीप स्थित शहर के एतिहासिक तालाब बूढ़ासागर के झूलेलाल घाट में देर शाम 7 बजे भव्य गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाज के समस्त भगवान झूलेलाल के अनुयाइयों की अधिकाधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की गई है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :