राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये ७ अप्रैल २०२४ को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सूचना के आधार पर टीम गठित कर छुरिया तिराह मेन रोड, डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें अपराध धारा-३४ (२) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी केशव गोंड पिता मलखन गोंड, उम्र-३३ साल, पता-ग्राम कुमर्दा, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के पास से सफेद रंग के प्लास्टिक की एक बोरी में ७५ नग शोले देशी प्लेन शराब, प्रत्येक में १८० एमएल सीलबंद छग निर्मित, मात्रा १३५०० एमएल कीमती ६७५० रूपये एवं बिक्री रकम २२० रूपये कुल जुमला रकम ६९७० रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया जाकर गिरफ्तार किया जाकर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही आगे जारी रहेगी।