सुशासन तिहार को नगर छुईखदान में दिखा उत्साह, तीन दिनों लगभग 300 आवेदन मिले नगर पंचायत को

अपने दोस्तों को शेयर करें :

छुईखदान। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा आमजनों की हितैषी योजना सुशासन तिहार में नागरिकों का हिस्सा भागीदारी बढ़ने लगा है, जिसमें आज तीसरे दिन लगभग 200 से ऊपर आवेदन आमजनों ने दिया है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनहितैषी सुशासन 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक आवेदन मांगा गया है, जिसके बाद आवेदन का निराकरण किया जावेगा।
सुशासन तिहार को लेकर नगर पंचायत छुईखदान द्वारा आमजनों की सुविधा को देखते हुए वार्डो में कैंप लगाया जा रहा है, जिसे लेकर नगरवासियों ने नगर पंचायत को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस संबंध में नगर पंचायत छुईखदान के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल ने बताया कि हम नगरवासियों के सुविधा को ध्यान में रख कर वार्डो में भी आवेदन लेने के स्थान निर्धारित किए हैं, जिसमें वार्डवासी अपनी सुविधा अनुसार वार्ड में पहुंचकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहे है।
नगर व क्षेत्र की मांगों को लेकर वासी लामबंद होने लगे है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सज्जाक खान ने नगर में एडीबी द्वारा निर्माणाधीन सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने एवं छुईखदान में जिला स्तरीय कार्यालय खोलने की मांग आवेदन के द्वारा सुशासन तिहार में प्रस्तुत किए है, ठीक उसी प्रकार से पिपरिया जलाशय से 32 ग्रामों तक जल जीवन मिशन के द्वारा बिछाए जा रहे पाइप लाइन से नगर पंचायत छुईखदान में पानी दिए जाने की मांग सुशासन तिहार में आवेदन के माध्यम से निवेदन किए हैं।

अपने दोस्तों को शेयर करें :