राजनांदगांव। नगर निगम के कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 में गत दिनों 1 अप्रेल 2025 दाऊ मंदराजी के जयंती अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव के हाथो सुप्रसिद्ध लोक गायक सुनील बंसोड़ लोक धरोहर सम्मान से सम्मानित हुए।
ज्ञात हो कि दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के तत्वावधान में कन्हारपुरी वार्ड नं0 34 के मंदराजी गौठान में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा पुरुष दाऊ मंदराजी की जयंती लोक कलाकारों द्वारा धूमधाम से मनाई गई।। श्री बंसोड़ को इस अवसर पर सम्मानित होने पर लोक कलाकारों, कवि, साहित्यकारों सहित उनके ईस्ट मित्रों ने बधाई दी हैं।
