विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सपरिवार मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज सपरिवार माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, पुत्र एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पुत्रवधु श्रीमती एश्वर्या सिंह सहित अन्य परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमन डोंगरे, कोमल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक रामजी भारती, भरत वर्मा, भावेश बैद, सुमित उपाध्याय, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनील गट्टानी, ट्रस्टी महेंद्र परिहार, लक्ष्मीनारायण, योगेश, विपुल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :