राजनांदगांव। 31 मार्च की रात्रि में स्वयं रात्रि गश्त प्रणाली एवं पेट्रोलिंग व्यवस्था का अवलोकन करने देर रात को शहर की सड़कों पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग निकले। भारत माता चौक के पास शहर के सभी पेट्रोलिंग जोनल प्रभारियों को ब्रीफ कर आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखने को कहा गया। विभिन्न चौक-चौराहों में पहुंचकर रात्रि गश्त ड्यूटी में तैनात गश्ती टीम एवं स्टेटिक प्वाइंट के जवानों को चेक कर जवानों की हौसला अफजायी करते हुए उन्हें अच्छे से व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चौक-चौराहों एवं गली-मोहल्लों में गश्त करते रहने और रात्रि में घुमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर संदिग्ध पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने एवं सभी गश्त अधिकारियों को लगातार सतर्क रहते हुए जागरूक रहते हुए आपस में परस्पर समन्वय बनाते हुए पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गये।
