राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण मतदान के दिन कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा थाना लालबाग, घुमका, सोमनी, पुलिस चौकी सुरगी, चिखली एवं सुकुलदैहन क्षेत्र के गांव पहुंच कर मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के स्वतंत्रए निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से आम चुनाव के मद्देनजर भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए अवश्य मतदान करने की अपील की गई। जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
