राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए जमीनी तैयारी को पुख्ता बनाने की दृष्टि से संसदीय क्षेत्र में आज 30 मार्च को दो महत्वपूर्ण बैठके होने जा रही है, जिसमें आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1 बजे खैरागढ़ में पहली बैठक आहुत की गई है, जिसमें खैरागढ़, डोंगरगढ़, पंडरिया, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य एवं लोकसभा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसी तरह दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक राजनंदगांव लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय महाजन वाड़ी में रखी गई है। इस बैठक में राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव एवं मोहला-मानपुर-अं.चौकी विधानसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के सदस्य एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। दोनों महत्वपूर्ण बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। बैठक में पार्टी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इन दोनों बैठकों में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे, लोकसभा संयोजक मधुसूदन यादव सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे।
