लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच में तेजी, संदिग्ध वाहनों और लोगों की ली गई तलाशी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु बार्डर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें महाराष्ट्र से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर रही हैं। बागनदी बार्डर तथा जिले के सरहदी गांवों में जिला पुलिस बल एवं एसएसटी बलों के साथ टीमें तैनात की गई है। प्रदेश में आने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर नजर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखते हुये सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने तथा कानू व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तहत थाना बागनदी, डोंगरगढ़, चौकी सुरगी एवं थाना यातायात पुलिस द्वारा 28 मार्च 2024 को आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के कुल 144 प्रकरण में 44400 रूपये समंस शुल्क कर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :